Song Title : Main Hu Tu Ho
Movie: Days of Tafree: In Class; Out of Class
Singer: Arijit Singh
Music: Bobby-Imran
Lyrics: Aditya Shri Hari, Bobby-Imran
Music label: T-Series
Song Lyrics in Hindi
पलकें झुका के
तुम पास आये
फिर कैसे कोई
नैना मिलाये
दिल की कहानी
दिल ही छुपाये
मैं ये ना जानूं
क्या ना जानूं
जब भी मैं सोचूं
वो तेरी बातें
क्यों थम सा जाए
ये सारा जहां
हर पल ये चहुँ
तू पास आये
दूरी ना हो कोई दरमियां
मैं हूँ और तू हो
और ना हो कोई
आ प्यार बाँट लें ज़रा
कल ये पल हो नहीं
ओ..
दिल की पलकें ना झुकाना
धड़कनों को ना बढ़ाना
दिल से दिल की बातें होने दो
मान लो थम गया
हवाओं का जो ज़ोर था
जान लो रुक गया
तूफानों में जो ज़ोर था
मैं हूँ और तू हो
और ना हो कोई
आ प्यार बाँट लें ज़रा
कल ये पल हो नहीं
Song Lyrics in English
sample-lyrics{/tabs}